संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला अधेड़ का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला अधेड़ का शव
चोपन(अशोक मद्देशिया)सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिलने से सनसनी मच गई।जानकारी के अनुसार जुगैल के टोला झरपिया गांव निवासी बिरजिया के 55 वर्षीय पति भैयालाल खरवार गुरुवार की शाम सात बजे से घर में गांव में ही कहीं जाने की बात कह कर चले गए थे।पूरी रात भर ना आने पर उनके नाती राजेंद्र खरवार द्वारा बहुत खोजबीन की गई।बावजूद इसके पता न चलने पर परिजन पूरी रात परेशान रहे।वहीं शुक्रवार की सुबह खोजबीन के दौरान उनका शव घर के समीप ही कुएं में मिला।शोरगुल सुनकर मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर कड़ी मशक्कत के पश्चात भैयालाल का शव कुएं से बाहर निकाला गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए थी।