सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र आज किसान सहकारी समिति करमा के प्रांगण में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन।सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये बिशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व चेयरमैन सदर ने की कार्यक्रम की सुरुआत।इस कार्यक्रम के अवसर पर किसानों से बात चित का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सीधा प्रसारण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक ने कहा कि बर्तमान सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया गया।देश के हर घर के लिए गैस सिलेंडर, शुद्ध पानी, कोरोना काल में फ्री का राशन वितरण किया है।किसानों के सम्मान के लिए2000रुपये की किस्त दी है।अथार्थ वर्ष 6हजार रुपये देने का काम किया है।किसानों के हितों में कई काम किया है।फिर भी विपक्षी दलों ने किसानों को गुमराह कर दिया है।जो आप लोगों को पम्प लेट मिला है यह बताने के लिए काफी है कि किसानों का कोई नुकसान नहीं हो सकता।उनका समर्थन मूल्य मिलेगा।वे अपने जमीन के खुद मालिक रहेगें।सभी किसानों के धान खरीद लिया जायेगा।इतना सुन किसानों ने शोर मचा ना शुरू किया।किसानों में प्रभाशंकर मिश्रा, रविकांत तिवारी,हेमनाथ दुबे ने बताया चेयरमैन को की किसानों का धान खरीद नहीं किया जा रहा है किसानों का केवल 50,75 कुन्तल खरीद की जाती है बाकी मीलर का खरीद लिया जाता है।यैसे में यहाँ के सचिव विनोद शंकर मौर्य को बर्खास्त कर दूसरे सचिव को जिम्मेदारी सौंपी जाय।ताकि नियम से धान की खरीदारी हो सके।इतना सुन चेयरमैन। श्री सिंह ने उपस्थित एडी सी ओ नीरज आनन्द से जानकारी चाही तो नीरज आनन्द ने बताया कि शिकायत मिली है हमने जाँच पड़ताल कर दिया है, जिसमें सचिव में गनबड़ी मिला है।हमने जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी।एक दो दिन में कार्यवाही कर दी जायेगी।चेयरमैन ने दो लोगों को जाँच के लिए नामित किया गयाहै।नीरज आनन्द ए सी ओ, और विजय नाथ तिवारी अपर संख्यक अधिकारी सोनभद्र।फिर किसान शान्त हो।चेयरमैन ने किसानों के मांग पर बोरे को उपलब्ध कराने की बात को लेकर सम्बंधित अधिकारी से बातचीत की।अधिकारी ने आश्वासनदिया।इस मौके पर राजेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, रामसेवक मौर्य, प्रसन्न पटेल,उदय नाथ मौर्य जिला उपाध्यक्ष सदर,गोपाल सिंह किसान मोर्चा भाजपा, रविकांत तिवारी,रमाशंकर पाठक,प्रभाशंकर मिश्र, हेमनाथ दुबे आदि किसान भाई।थे।