उत्तर प्रदेश

जिले के 637 ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त,(एडीओ पंचायत)प्रशासक तैनात

जिले के 637 ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त,(एडीओ पंचायत)प्रशासक तैनात

सोनभद्र:जिले के 637 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद बाद खत्म हो गया। वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छिन जाने से ग्राम प्रधान न तो कोई काम करा सकेंगे और न ही धनराशि स्वीकृत कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत) को प्रशासक तैनात करते हुए उन्हें ग्राम पंचायतों के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार देने की तैयारी शुरू कर दी है।

 

जिले के 637 ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर की अर्धरात्रि को समाप्त हो गया। इसी के साथ प्रधानों के खाते पर रोक भी लगा दी गई। पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने 23 दिसंबर को प्रशासन को जारी पत्र में निर्देश दिया है कि पंचम राज्य वित्त आयोग तथा 15वें वित्त आयोग से धनराशि के अंतरण पर 25 दिसंबर की अर्धरात्रि के बाद संचालन पर रोक लगाई जाए। इसके बाद शासन से नामित अधिकारी ही ग्राम पंचायतों के खाते का संचालन कर सकता है। पंचायती राज विभाग सूत्रों की मानें तो प्रशासक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में नए कार्य कराने के लिए शासन से कोई गाइड लाइन नहीं आई है। प्रशासक बुनियादी कार्य करा सकेंगे। यदि कहीं का हैंडपंप खराब हो गया तो उसकी मरम्मत कराई जाएगी। इसी तरह अन्य बुनियादी कार्य होंगे लेकिन कोई नया कार्य होगा कि नहीं यह शासन से गाइड लाइन आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जो कार्य वर्तमान में चल रहे हैं और पूरे नहीं हो सके हैं उन्हें पूर्ण कराने की जिम्मेदारी प्रशासकों की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button