महज़ एक सप्ताह में सड़क हो गई जर्जर,और गढ्ढों में तब्दील हो गई सड़क?

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 26 -12- 2020 को बसपा नेता आशुतोष गुप्ता व ग्रामीण वासियों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पटवध बसकटवां कुरूहुल सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लगभग एक सप्ताह पहले हुआ था, पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार अरूण सिंह द्वारा कराया गया था पेंटिंग का कार्य और मात्र एक ही सप्ताह में उखड़ गई सड़क और जगह-जगह गढ्ढे में तब्दील हो गई सड़क, खस्ताहाल सड़क से ग्रामीण,राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हैं, और जगह-जगह गढ्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनें हुए हैं, कई बार तो इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, और कई बार तो उनकी जान पर बन आती है सड़क,महज़ एक सप्ताह में हुआ ये हाल,और सभी ग्रामीणों ने आंशिक रूप से पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग का पुतला दहन कर विरोध जताया, और हम सब प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग व उसके ठिकेदार को बताना चाहते हैं कि इस सड़क का निर्माण कार्य पुनः सही तरीके से एक सप्ताह के भीतर नहीं हुआ तो हम सब मिलकर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर उपस्थित- क्रमशः- आशुतोष गुप्ता, दिनेश्वर वर्मा,
संजय सोनी, संदीप सिंह, प्रमिला दिक्षित, राघवेन्द्र साहनी, राजेश चौधरी, नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पवन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, परमजीत सिंह,राकेश मौर्या, भोला मौर्या आदि ग्रामीण मौजूद रहे।