उत्तर प्रदेश
बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से रहे विरत

घोरावल(पी डी)शनिवार को तहसील परिसर में तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में एटा में अधिवक्ता के ऊपर घटित घटना में अधिवक्ता के घर में घुसकर पुलिस द्वारा उनके व परिवार के लोगों के साथ की गई मारपीट व अमानवीय व्यवहार की घोर निन्दा की गई एवं पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई ।जयसिंह ने बताया कि यह कार्यवाही बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त प्रदेश में की जा रही है। इसी क्रम में तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल द्वारा उपजिलाधिकारी घोरावल को संबोधित ज्ञापन उनकी गैरमौजूदगी में कार्यालय प्रभारी को सौंपा।इस अवसर पर राम अनुज धर द्विवेदी राजेंद्र कुमार पाठक आदि नाथ मिश्र सच्चिदानन्द चौबे अखिलेश पाठक राम नरेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।