ग्राम पंचायत की मतदाता सूची प्रकाशन के सम्बंध में बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोन(जय दीप गुप्ता ब्यूरो)नवसृजित विकास खण्ड कोन के 31 ग्राम पंचायतों के बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाईज़रो का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज कोन में सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कोन काशी राम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में एडीओ(पंचायत) ने बताया कि 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता 3 जनवरी 2021 तक सम्बंधित प्रपत्र भरते हुए मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवा सकते हैं।प्राप्त दावों व आपत्तियों का निस्तारण 4 जनवरी 2021 से 11जनवरी 2021 तक किया जाएगा।इसके बाद 21 जनवरी तक सम्मिलित किये जाने वाले मतदाताओं का नाम यथास्थान पर समाहित करते हुए,22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।27 दिसम्बर को सम्बंधित मतदान केंद्र पर वर्तमान मतदाता सूची का ड्राफ्ट चस्पा कर दिया जाएगा,जिन पात्र मतदाताओं का नाम छूट गया हो वे नाम सम्मिलित कराने हेतु दावा कर सकते हैं वहीं गलत नाम सम्मिलित होने पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।प्रशिक्षण के बाद समस्त बीएलओ व सुपरवाईज़र को आवश्यक प्रपत्र का वितरण किया गया व समय सारिणी के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर न्याय पंचायत रामगढ़ व गड़ाव के सुपरवाइजर रामेश्वर प्रसाद,कचनरवा के संदीप जायसवाल तथा कोन के सुपरवाइजर अविनाश कुमार सहित समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।