उत्तर प्रदेश

*भाकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 96 वां स्थापना दिवस

*भाकपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 96 वां स्थापना दिवस।

सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र।शनिवार को भाकपा का 96 वां स्थापना दिवस पटवध स्थित जिला क्षेत्रीय कार्यालय पर माकपा के जिला सचिव कामरेड आरके शर्मा के नेतृत्व में कामरेड कन्हैया लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित कामरेड आरके शर्मा ने कहा कि आज ही के दिन 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में मजदूरों किसानों के हक अधिकारों को बुलंद करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन शहीदे आजम भगत सिंह के साथी कामरेड अजय घोष के नेतृत्व में हुआ था ।तब से आज तक लगातार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मजदूरों किसानों के अधिकारों को लेकर संघर्ष करता चला आ रहा है।जिसका परिणाम देश के लोगों को मिलना दिख रहा है और पार्टी अपने संघर्षों के कारण लगातार आगे बढ़ती जा रही है।इस अवसर पर उपस्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कामरेड अशोक कुमार कनौजिया (एडवोकेट)ने कहा कि सोनभद्र का मजदूर किसान अब अन्य दलों के बहकावे में ना आकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तेजी से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लाल झंडे के नीचे संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहा है ।पार्टी के अन्य वक्ताओ ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में लोगों के हक हकूक के लिए पार्टी लोगों को लामबंद कर जन आंदोलनों के लिए संघर्ष में तेजी लाएगी और यहां के आदिवासी,वनवासियों को उनके अधिकारों का लाभ दिलाने का काम पार्टी प्रमुखता के साथ करेगी।इस

अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कामरेड राजेंद्र प्रसाद, कामरेड लालता तिवारी,कामरेड दुर्गा प्रसाद ,कामरेड मेवा लाल शर्मा ,कामरेड मोहम्मद हनीफ, कामरेड बुद्धिराम, कॉमरेड दिनेश वर्मा, कामरेड मुन्ना राम कामरेड संजय रावत, कामरेड नागेंद्र मौर्य,कामरेड उमेश कुमार प्रजापति ,कामरेड एसएस मिश्रा,कामरेड लल्लू चेरो, कामरेड रामधनी अगरिया ,कामरेड रीना देवी ,कामरेड ,फूलमती कामरेड मानमती आदि दर्जनों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिले के मजदूर नेताओं में प्रमुख कामरेड अमरनाथ सूर्य ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button