*ग्राम रेडिया में निषाद पार्टी का कैडर बैठक संपन्न

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिन शनिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी) का कदर बैठक रेडिया क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर पर आयोजित किया गया।
जिस के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रोहित कृष्णा बिंद का ग्रामीणों ने व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया बिंद ने ग्रामीणों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और उनके खोए हुए इतिहास और और सोए हुए समाज को जगाने का पाठ पढ़ाया
निर्बलो शोषितों वंचितों को उनके हक हिस्से की बात कही और सपा बसपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि दलित पिछड़ों ने जमकर सपा बसपा का साथ दिया और जिंदाबाद किया परंतु इन दोनों पार्टियों ने उनके हक की बात कभी नहीं कहीं एक घर में चार चार को नौकरियां दी वही हमारे समाज के लोगों को चपरासी तक की नौकरी नहीं थी इनके इन्हीं षड्यंत्र और साजिशों से तंग आकर भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर इन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम किया था पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायती चुनाव हम जीतेंगे इसलिए घर घर जाकर वोटर लिस्ट दुरुस्त कराएं और जन समस्याओं को सुना उनके सुख दुख के साथी बन कर उनका काम करें और पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाएं कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया
जिसमें पार्टी के जिला महासचिव संतोष साहनी, राजाराम निषाद, सचिव राघवेंद्र, कोषाध्यक्ष मदन, महिला मोर्चा की कलावती, सुमन, प्रभादेवी, आशा, मीडिया प्रभारी साजन सिंह, अनन्त सिंह, सुरेंद्र मौर्य, गोविंद गौड़, महेंद्र,प्रभु नारायण, केशव भारती, रामकृपाल गायक, राजकुमार, सुनील सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे