कुएं के सटे जगत में दो वर्षीय गिरी बड़ी मस्कत से बचाया गया बच्ची की जान

*ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कुए की मरम्मत की लगाई गुहार,,
डाला सोनभद्र
काजल पासवान
डाला कोटा ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सनाहडंडी टोला में लगभग 2003 में कुए का निर्माण हुआ था इस कुएं से लगभग 20 से 25 घर के परिवार अपनी दैनिक जीवन में कुएं के पानी का प्रयोग करते हैं और तीन वर्ष से कुएं के बगल में प्लास्टर निचे धश गया है जिससे की कुएं से पानी भरने में और नहाने धोने में लोगों बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक बड़ी परेशानी तब हो गई की जब एक दो वर्ष की बच्ची उस कुएं से सटे हुए गड्ढे में गिर गई और आसपास के बच्चों ने देख लिया और उस बच्चे को समय रहते हुए पानी से बाहर निकाल कर जान बचा ली गई सूत्रों की मानें तो गांव वालों ने कई बार इसकी सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी वं ग्राम प्रधान और सदस्यों को कुएं की मरम्मत कराने को कहा गया । साथ ही बुलवाकर सभी लोगों को मौका मुआयना भी कराया गया पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है पानी की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना कभी भी घट सकती है इसलिए जिलाधिकारी महोदय से कुए की मरम्मत की गुहार लगाई
इस मौके पर राजकुमारी, लचिया देवी,रमनी देवी,दौवलतिया देवी कूंती देवी, अर्चना देवी, पूजा आशा देवी राजू राम सुन्दर लक्षण सुरेन्द्र कुमार आदि