उत्तर प्रदेश
आरक्षित वन क्षेत्र से खैर का पेड़ काट रहे पांच लोगों को लकड़ी के साथ वन विभाग की टीम ने पकड़ा

आरक्षित वन क्षेत्र से खैर का पेड़ काट रहे पांच लोगों को लकड़ी के साथ वन विभाग की टीम ने पकड़ा
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह) म्योरपुर रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र कटौधी बीट में खैर का तीन पेड़ काटकर बोटा बना रहे पांच लोगों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।पांचो लोगो को लगभग 14 नग लकड़ी के साथ पकड़कर रेंज कार्यालय लाया गया जहाँ लकड़ी को सीज़ कर दिया गया है और पांचो आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही चल रही है।जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कटौधी बीट के जंगल मे खैर का पेड़ काटकर बोटा बना रहे है।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचकर पांच आरोपियों को लकड़ी के साथ पकड़ लिया।वन विभाग के मुताबिक खैर के तीन पेड़ो को काटा गया है और 14 नग खैर की लकड़ी बरामद की गई है।