उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी के आदेश पर विवादित जमीन पर रात-दिन हो रहा निर्माण रुका

जिलाधिकारी के आदेश पर विवादित जमीन पर रात-दिन हो रहा निर्माण रुका

क्षेत्र के लोगों ने ली सांस पीड़ित पक्ष की न्याय की जगी उम्मीद

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:स्थानीय बाजार स्थिति दक्षिण पटरी पर एक विवादित पट्टे की जमीन पर किया जा रहा निर्माण कार्य शनिवार को सुबह सोनभद्र जिलाधिकारी एस राजलिंगम के हत्क्षेप पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया। साथ ही एनटीपीसी और राजस्व बिभाग की एक टीम गठित कर विवादित पट्टे वाली जगह का वास्तविक पट्टेदार की जाँच और करवाई के भी आदेश दिए गए हैं। गौरतलब हो कि 1985 में भू विस्थापन के समय 40/60 फिट का आवासीय पट्टा नम्बर 437, 438 , जो रामल्लू गुप्ता तथा रामजी गुप्ता को दिया गया था बताया जाता है कि उसी नम्बर पर गाँव के चर्चित जमींदार जमुना गुप्ता, और सरयू गुप्ता ने कागजातों में हेराफेरी कर अपना बताते हुए बिवाद खड़ा कर दिया था मामला तूल पकड़ने पर उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। कि इसी बीच 16 दिसम्बर को तहसील दुद्धि से आए एक अधिकारी ने मौके पर पट्टे वाली जगह का मुआयना कर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विवादित ब्यक्ति को निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी थी। मामला जमीनी संघर्ष का था सोनभद्र में जमीनी विवाद सुर्खियों में है। बीजपुर में भी कभी बंजर भूमि में तो कभी उत्तर पटरी पर कभी मोटर गैराज के पास तो कभी बैढन बाई पास रोड पर कभी स्वागत गेट के पास जमीनी विवाद आये दिन खड़ा रहता है । इसी मामले को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो सहित भाजपा के तमाम नेताओ ने भी जिलाधिकारी से मामले को सिलसिलेवार बताते हुए तत्काल हस्तछेप की माँग की गई थी। मामले कि वास्विकता और गम्भीरता को समझते हुए जन प्रिय जिलाधिकारी ने तत्काल विवादित प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक लगाने तथा एक टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए हैं। इसबाबत तहसीलदार दुद्धि सुरेश चंद्र शुक्ला से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय निर्माण कार्य पर रोक लगाए है। आगे गठित टीम मौके पर जाकर विस्थापित जमीन का नक्शा, खसरा , और आवंटित पट्टे के आधार पर जाँच करेगी तभी निर्माण कार्य की अनुमति दी जाएगी। निर्माण कार्य रुकते ही एक पक्ष जिलाधिकारी की जय जय कार कर रहा है तो दूसरा पक्ष अपने जुगाड़ में भूमिगत हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button