बालू लदा ट्रक पलटा, चालक घायल

ट्रक को ट्रैक्टर से टोचन कर चढ़ाया जा रहा था चढ़ाई
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन चाचीकला मार्ग पर तेजू पांडे घाट की चढ़ाई चढ़ते वक्त ओभर लोड बालू लदा ट्रक पलटने से कोन-चांचिकला मार्ग जाम हो गया वही गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। बता दे कि इस समय झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के खोखा से बालू की लोडिंग हो रही है जहा ट्रकों पर बालू की लोडिंग ओभर लोड कराई जाती है और वहा से चलने के बाद कोन चांचिकला मार्ग पर तेजू पांडे घाट पर ज्यादा चढ़ाई होने के कारण ओंभर लोड ट्रकें चढ़ नहीं पाती है और एक ओभर लोड ट्रक को खींचने के लिए छ से आठ टैक्ट्रर लगाए जाते है लेकिन रविवार की सुबह ट्रक को एक ही ट्रैक्टर से टोचन कर चढ़ाया जा रहा था जिस दौरान आधी चढ़ाई चढ़ने के बाद ट्रैक्टर से टोचन निकल गया और बालू लदा ट्रक पीछे जाने लगी और उसी बीच पलट गई यह तो सयोग अच्छा था कि ड्राइवर राजेश पुत्र बाम्बे निवासी शाहगंज को कमर में चोट आई वही खलासी फरार हो गया घायल ड्राइवर का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है
वहीं राहगीरों की माने तो कोई भी वाहन उक्त गाड़ी के पीछे नही था नही तो बड़ी अनहोनी होने से कोई रोक नही पाता।वहीं आस पास के लोगो का कहना है कि जिस तरह से ओभर लोड ट्रकों को ट्रैक्टर से टोचन करके चढ़ाई चढ़ाया जाता है कभी भी बढ़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।