पीड़िता के परिजनों से मारपीट के मामले में क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज

_सोनभद्र:अनपरा-उमेश कुमार सिंह एक पखवाड़े पूर्व पीड़िता के परिजन के साथ कि गई मारपीट के मामले में थाना और एसपी का चक्कर लगाकर हतास व निराशा होकर क्षेत्राधिकारी के पास न्याय की गुहार लगायी क्षेत्राधिकारी मामले का जांच पड़ताल कर थाना अनपरा निवासी डिबुलगंज आरोपी रंजीत जायसवाल पुत्र स्व जमीन्दर,रमेश जायसवाल पुत्र बन्धु व ऋतुराज पुत्र रामकेश्वर मौर्या पर प्राथमिकी पंजीकृत किया। जब की अभियुक्तगण को गिरफ्तारी उपरोक्त धाराओं में नहीं किया गया।परिजनों के साथ मारपीट मामले में थाना और एसपी का चक्कर लगा रहे परिजनों के आवेदन पर अनपरा थाना ने क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की। परिजनों ने१७ दिसम्बर २०२०को एसपी से मुलाकात कर अनपरा पुलिस पर उसकी परिजनों के साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था।घटना १४दिसम्बर२०२० की रात्रि में घर मे घुस कर पीड़ित के परिजनों से मारपीट करने का आरोप पीड़िता ने लगाया थी। सीओ ने मामले को संज्ञान में लेकर जाँच कर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।