उत्तर प्रदेश

निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्ण ,3 जनवरी तक ली जा रही नाम बढ़ाने का दावा व काटने की आपत्तियां

निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्ण ,3 जनवरी तक ली जा रही नाम बढ़ाने का दावा व काटने की आपत्तियां

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:तहसील दुद्धी के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कल 27 दिसम्बर को हो चुका ,सूची विकास खंड कार्यालय व ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपलब्ध है| आज सूचियों का निरीक्षण था,आज से 3 जनवरी तक दावा व आपत्तियां ली जाएंगी| उपजिलाधिकारी / उप निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नामावली में नाम शामिल किए जाने के लिए दावा प्रपत्र 2 व संसोधन हेतु दावा प्रपत्र 3 पर एवमं किसी के नाम के आपत्ति के लिए प्रपत्र 4 दो प्रतियों में भरा जाएगा|बताया कि निर्वाचक नामावली में किसी नाम के आपत्ति के लिए प्रपत्र 4 दो प्रतियो में भरा जाएगा एवमं खंड विकास दुद्धी में आपत्ति की सुनवाई 4 जनवरी व विकास खंड बभनी में आपत्ति की सुनवाई 5 जनवरी व विकास खंड म्योरपुर में आपत्ति की सुनवाई 6 जनवरी को तहसील दुद्धी कार्यालय में की जाएगी|प्रपत्र 2, 3,4 भरकर ग्राम पंचायत में नियुक्त बीएलओ विकास खंड कार्यालय व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय पर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराये जाने हेतु नियुक्त किये कर्मचारी को दिया जा सकता है|
निर्वाचक नामावली का पुनिरिक्षण व प्रकाशन जनवरी 2021 में हो रहा है अतः ऐसे अर्ह नागरिक जो दिनांक 01/ 01/21 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है ,उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित किये जाने हेतु दावा प्रस्तुत कर ले|जिससे उन्हें आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में मत देने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button