बढ़ती मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बढ़ती मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,
सोनभद्र: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की भाजपा के शाशनकाल में दवा, घरेलू सिलेंडर,पेट्रोल, डीजल, सरसो का तेल, साग सब्जी आदि चीजों के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर सभा के माध्यम से सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव, मनीष त्रिपाठी ने कहा की जब जब भाजपा सरकार देश प्रदेश में बनी है तब तब महंगाई बढ़ी है जनता 3 महीने के लाकडाउन में परेशान थी खाना कमाना मुश्किल हों गया था और अब भी जनता आपदा काल से गुजर रही है लोग बाहर जादा नौकरी काम के लिये नही निकल रहे है घरेलू मजदूरी काम नही मिल रहा है लाकडाउन में बच्ची की फीस माफ नही हुआ। प्रमोद यादव ने कहा की जबकि सोनभद्र जिला अति पिछड़ा नक्सल क्षेत्र में आता है लोग खाने पीने के लिये परेशान है दवा के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है लेकिन सरकार को दिखाई नही दें रहा है जनप्रति निधि मौन है सोनभद्र की समस्याओं से कोई लेना देना इस सरकार का है ही नही। सभा को सम्बोदित करते हुए मुन्ना कुशवाहा,मोती कोल ने कहा की भाजपा सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है केवल पूंजीपति को बढ़ावा देने में लगी है और पूंजीपति महंगाई बढ़ा कर जनता को लूटने में लगे है भाजपा सरकार जनता को महंगाई के मुह में झोंकना चाहती है।इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, गोपाल गुप्ता, मँदिप पटेल,सोनू यादव,हीरा, उमेश भारती , हाजीमंसूर अहमद ‘ प्रदीप चौहान , सोनकर, जुनैद अंसारी, अनिल विश्वकर्मा, धीरज केसरी,हिफाजत अली,आदि लोग रहे।