स्वास्थ्य विभाग की दुर्ब्यवस्था को लेकर सपाइयों ने बुलंद की आवाज

स्वास्थ्य विभाग की दुर्ब्यवस्था को लेकर सपाइयों ने बुलंद की आवाज
सोनभद्र:सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग की दुर्व्यवस्था,एंबुलेंस, दवा,अल्ट्रासाउंड,जांच के नाम पर बाहरी दवा आदि समस्याओं को लेकर. C. M. O. कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र अति पिछड़ा जिला आता है लेकिन यहाँ सरकारी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रो में मरीजों का जमकर शोषण किया जा रहा है, 108 एंबुलेंस की सुविधा गांव- गांव नही पहुंच पा रही है डीजल के अभाव में दुरूह इलाकों में कई मरीज गर्भवती महिलाओ को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,जांच के नाम पर बाहर भेज मरीजो का शोषण किया जा रहा, बाहर से लेने हेतु दवा लिखा जा रहा है निजी अस्पतालों में ऊंचे दाम पर दवाइयां मिलती है जांच भी मंहगे होते है अस्पताल में नियमित डाक्टरों का ना बैठना और जिला प्रशासन का कोई भी अंकुश नही लग पा रहा है।पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा शासन काल में अस्पताल की दुर्व्यवस्था बढ़ी है आम जनमानस परेशान है लोग दवा के नाम पर दर-दर भटक रहे है इस मौके पर कल्याणी, उर्मिला, सुरेश अग्रहरि,मुन्ना कुशवाहा, हीरा सोनकर, हिफाजत अली, गोपाल गुप्ता,मोती कोल, सोनू यादव, राकेश भारती, विष्णु भारती रहे।