उत्तर प्रदेशसोनभद्र
कार मे ट्रक ने मारी भीषण टक्कर कार सवार सभी सुरक्षित।

डाला सोनभद्र
काजल पासवान
संवाददाता
डाला चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा मे आज लगभग दस बजे कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक सहित चार लोग बाल-बाल बच गए।
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस घटना के संबंध में कार चालक अमरजीत पुत्र रामलाल निवासी सक्तेशगढ़ , ने बताया कि सोमवार को म्योरपुर से अपनी कार द्वारा अपने बहन के ससुराल से विदाई कराकर पूरा परिवार के साथ जा रहे थे, जैसे ही वह चोपन थाना क्षेत्र के तेलगूडवा के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक ट्रक तेज रफ्तार से ओवरटेक के चक्कर में उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी वही मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया ।
पुलिस को 112को सूचना दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।