उत्तर प्रदेश
पत्रकार के पिता के निधन पर शोक सभा करते दवा व्यवसायी

पत्रकार के पिता के निधन पर शोक सभा करते दवा व्यवसायी
सोनभद्र:ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत पत्रकार सौरभ गोस्वामी के पिता दवा व्यवसायी अनिल गोस्वामी जी का लम्बी बिमारी के कारण रविवार को सुबह निधन हो गया।अनिल गोस्वामी जी के निधन पर दवा व्यवसायी अनुक्रितीका मेडिकल मनोज तिवारी के अध्यक्षता में दवा व्यवसायी द्वारा दो मीनट का मैन रख कर शोक सभा व्याक्त किया गया। भगवान से प्रार्थना कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक सभा मे उपस्थित दवा व्यवसायी अस्वनी मिश्रा,आलोक बत्रा,विनीत त्रिपाठी,आनंद,संतोष,मुकेश वर्मा,सुशील पाल,अतुल कुमार सिंह,आदि दवा व्यवसायी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा जताया गया ।