उत्तर प्रदेश
ग्यारह हजार बोल्ट में लगी विधुत पोल टूटने से 2 गाँवो की विद्युत आपूर्ति ठप,उपभोक्ताओं में आक्रोश

ग्यारह हजार बोल्ट में लगी विधुत पोल टूटने से 2 गाँवो की विद्युत आपूर्ति ठप,उपभोक्ताओं में आक्रोश
दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के पकरी व हुमेलदोहर ग्राम में 11 हजार बोल्ट की जाने वाली तार के लिए लगे विधुत पोल को टूट जाने से पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति पूर्णतः वाधित है जिसको लेकर ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं ने सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी है लेकिन उनकी एक न सुनी गई।ग्रामीण ज्वाला प्रसाद दिनेश यादव रामविचार राजेश कुमार विमलेश प्रदीप इंद्रदेव श्याम बिहारी शर्मा सुनील दुबे राजीव कुमार आदि ने विद्युत विभाग से पोल को सही कर विद्युत आपूति के बहाली की मांग की है।साथ ही विद्युत विभाग के रवैये से आक्रोश जताया है।डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने
कहा कि विद्युत आपूर्ति आज बहाल नही हुई तो जिलाधिकारी महोदय से शिकायत करेंगे।