वन विभाग की टीम ने बालू लदा टीपर पकड़ा

कोन(जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायत पर मंगलवार की देर रात्रि वन विभाग के उड़ाका दल की टीम ने अवैध बालू लदा टीपर पकड़कर कोन थाने को सुपुर्द कर दिया है।बता दे कि क्षेत्र से लगातार अवैध खनन व ओभर लोड की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंच रही जिस पर सोमवार को ओबरा उपजिलाधिकारी ने 16 ट्रक पर कार्यवाही की थी।वहीं उड़ाका दल की टीम के मनमोहन मिश्रा ने बताया कि कोन क्षेत्र के कनहर नदी से अवैध खनन की बार बार शिकायत मिल रही थी जिस पर मंगलवार की रात्रि में उड़ाका दल की टीम ने कचनरवा के रास्ते करहिया से होते हुए कनहर नदी पर जा रहे थे कि कनहर नदी पहुंचने से पहले ही अचानक एक टीपर सामने से जाते दिखाइ दिया जिस पर पीछा करने के बाद टीपर को पकड़ा गया और कागजात की मांग की गई वहीं कागजात मांगने पर किसी तरह का कोई कागजात नहीं दिखाने पर उक्त गाड़ी को टीम द्वारा कोन थाना को सौप दिया गया वही उड़ाका दल की टीम में मनमोहन मिश्रा के अलावा उमाशंकर,रमेश,आदि लोग शामिल रहे।