मारवाड़ी युवा मंच ने गरीब परिजनों में वितरित किए गर्म कपड़े

सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा आज धर्मशाला रोड पर गरीब परिजनों के लिए बच्चों बच्चों के लिए कंबल ,स्वेटर, टोपी, मोजे एवं अन्य वस्त्रों की व्यवस्था की गई वस्त्र वितरण के साथ-साथ वहां पर उपस्थित लोगों के लिए मंच द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा :-कि अभी भी हमारे भारतवर्ष में गरीबी बहुत ज्यादा है और बहुत से लोग इस भयंकर ठंड में भी अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचा कर मंच द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया जिससे इन परिवारों को ठंड में कुछ राहत मिल सके।
मंच सदस्य दीप्ति केडिया:- ने सदस्यों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था संभाली और कहा इस तरह के सेवा भाव के कार्य में उनका सहयोग सदैव रहेगा।
मंच सदस्य रितु जालान ने कहा कि मारवाड़ी:- महिला मंच का उद्देश्य सेवा भाव से जुड़े कार्य हैं और इस तरह के कार्य मंच द्वारा हमेशा होते रहने चाहिएIकार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मंच के अध्यक्ष पंकज कन्नोडिया,किशोर केडिया,आनंद जालान ,मनोज अग्रवाल ,दीपू पांडे महिला मंच से कोषाध्यक्ष निक्की,उषा अग्रवाल, खुशबू खेतान,भारती अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल,रिंकी जालान,रंजना अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।