उत्तर प्रदेशसोनभद्र

समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

सोनभद्र‌ चोपन
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
सोनभद्र- समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लोक बंधु राज नारायण जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी का जन्म काशी नरेश बलवंत सिंह व चित्र सिंह के संबंधित परिवार में बाबू अनंत प्रसाद सिंह के पुत्र के रूप में 25 नवंबर 1917 को हुआ था l इनकी मृत्यु आज ही के दिन 1986 में हुई थी l लोकबंधु राजनारायण को याद करना और भी अधिक प्रतीत होता है l वे अंतिम सांस तक लोकतंत्र तथा समाजवाद को मजबूत करने के लिए लड़ते रहे l लोकहित के सवालों को उठाते रहे l इसलिए उन्हें लोकबंधु कहा गया l लोकबंधु राजनारायण जी हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़ने का काम करते थे l उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा किसानों गरीबों और हर तबके के गरीबों का विकास करने का काम किया था l लोकबंधु राजनारायण जी महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयाई थे l वे लोहिया के सिद्धांतों दर्शन व सोच को अपनी पहचान के लिए सदा तैयार रहे l सांप्रदायिकता, जातिवाद, पूंजीवादी,शोषण, सरकारी तानाशाही तथा जड़ नौकरशाही से उनका टकराव अपने दौर का ऐसा इतिहास है l गोष्ठी को संबोधित संबोधित करते हुए राम निहोर यादव व मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि लोक बंधु राज नारायण जी एक ऐसे नेता थे जो दलितों को विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश कराने के कारण चर्चा में आ चुके थे l इसके विरोध के लिए उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन दाव पर लगा दिया l उनकी गिरफ्तारी व पिटाई हुई लेकिन उन्होंने संघर्ष किया l आज उत्तर प्रदेश में दलितों को जो सम्मान मिल रहा है उसे दिलाने में समाजवादी पार्टी के संस्थापक माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी l श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अनिल प्रधान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल इंजीनियर अजीत मौर्य कामरान खान सूरज मिश्रा त्रिरत्नेश शुक्ललेश् सुरेश कुशवाहा लल्लू भारती अजीत कनौजिया प्रदीप कनोजिया रोशन राजेश यादव सूरज चौरसिया लाल साहब रिजवान अहमद सनी सिंह राजनाथ यादव प्रमोद यादव मनीष त्रिपाठी मोहम्मद कलाम कन्हैया लाल विश्वकर्मा रामअवतार निषाद परमेश्वर भारती के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button