1किलो 400 ग्राम गांजा नाजायज व 52 ग्राम हीरोइन के साथ दो युवक को किया गया गिरफ्तार

डाला सोनभद्र
काजल पासवान
संवाददाता
डाला सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज स्थानी पुलिस चौकी क्षेत्र के बध्घा नाला ओवर ब्रिज के पास से दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर को मुखबिर से सूचना मिली कि बग्घा नाला के पास दो युवक हेरोइन बिक्री के फिराक में खड़े हैं और बिना देर किए चौकी इंचार्ज एस के सोनकर अपने हमराही ज्ञानेंद्र सिंह रविकांत यादव वं महेंद्र यादव के साथ पहुंच गए जब युवकों का नजर पुलिस पड़ी तब तक चारों तरफ से घिर चुके थे और दोनों युवक को हिरासत में लेकर जब उनकी तलाशी ली गई तो सिकंदर बैगा उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र राम जीत बैगा निवासी पटेहरा टोला के पास से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ और जुल्फेकार उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र अब्दुल खैर निवासी चुड़ी गली के पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसमें की दोनों युवक को डाला चौकी लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।