सोनभद्र

शौचालय घोटाले का जिन्न निकलना शुरू हो गया है ,

राकेश केशरी,

विंढमगंज/सोनभद्र|दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलवार में शौचालय घोटाले का जिन्न निकलना शुरू हो गया है ,इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुचे।ग्रामीण वीरेन्द्र कुमार,छोटेलाल,राजनारायण, मुन्ना,बीरबल,गुड्डू,विजय,मुकेश,ने कहा कि ग्राम पंचायत में शिकायत के बाद निर्मित शौचालयों की कोडिंग पहले भी कराई गई थी लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नही आया और नही शौचालय को पूर्ण करवाया गया लगता हैं ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण की कोडिंग कराए जाने पर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए होंगे इसलिये मिलीभगत कर दबा दिया गया । ब्लॉक में कार्यरत गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन योजना का माखौल कैसे उड़ा रहे है यह दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलवार में देखने को मिल रहा हैं। यहां के सचिव ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर ग्राम पंचायत में कागज़ पर ही शौचालय बनवा दिया और धन का बंदरबांट कर लिया गया|कई शौचालय तो ऐसे हैं जो पुराने थे जिसे नया निर्माण दिखाकर भुगतान निकाल लिया गया है| वही ग्रामीणों के माने तो ग्राम पंचायत में कुछ शौचालय तो धरातल पर बने ही नहीं है| वार्ड सदस्य रामनारायण, गंगा राम कन्नौजिया,ईश्वरी घसिया,घूरा भुइया ने कहा कि शौचालय निर्माण में यहां के तानाशाह सचिव अपने को सरकार से भी ऊपर समझने लगे है ,शायद यही कारण है कि वे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button