उत्तर प्रदेशसोनभद्र

वन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से तस्कर काट ले गए सांखू के सैकड़ों पेड़

विभाग के हो रहे तस्करों द्वारा लाखों रुपए के लेनदेन

 

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी

सोनभद्र/ बीजपुर /वन प्रभाग रेणुकूट के जरहां रेंज क्षेत्र के मयूरनचना पहाड़ी के पास लरकोरी और गेरूईयानार आदि स्थानों से घने जंगल के बीच साखू के लगभग डेढ़ दर्जनो से भी अधिक पेड़ कथित तस्करों ने काट लिया इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया डीएफओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है बताया जाता है कि कुछ बन कर्मियों और बीट के इंचार्ज के मिलीभगत से वह पेड़ काटे गए हैं जंगल में अब उसका अवशेष मात्र बचा हुआ है यहां तक की बचे हुए अवशेष को भी गोबर और मिट्टी द्वारा ढककर मिटाने की भरपूर कोशिश की गई है हमारे साथी रिपोर्टर और अपना दल (एस) के जोन जयचंद के द्वारा प्रभागीय बनाधिकारी से मिलकर काटे गए पेड़ों की फोटो दिखाएं और मिलीभगत से लाखों की कीमत के साखू के पेड़ काटे जाने की बात बताई और कहा कि बेशकीमती पेड़ों को काटने के बाद उसमें गोबर के लिए लगाकर मिट्टी से ढक दिया गया जिससे दिमक लग जाए और पेड़ पुराने दिखने लगे जहां एक तरफ वन विभाग अवैध कब्जा हटाने में अपने पसीना बहा रही है वही दूसरी तरफ इतनी बड़ी पेड़ काटे जाने को लेकर बीट के वनरक्षक और दरोगा सवालों के घेरे में आ गए हैं सूत्रों का दावा है कि तस्करों ने पेड़ काटने के एवज में भारी भरकम रुपए वन कर्मियों एवं वीट दरोगा को दिया है। पेड़ को काटने के बाद तस्कर द्वारा पिकअप एवं अन्य बड़े वाहनों से जंगल से बाहर ले जाया गया है इस मामले में वर्तमान जरहां रेंजर राजकुमार मौर्य फोन पर बताया कि मामले की जांच के लिए डीएफओ ने टीम गठित कर दी है इसकी पुष्टि होने पर कार्यवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button