सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवली गांव में शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के धरमौली निवासी प्रियंका (16) नए वर्ष पर अपने मौसेरे भाई पड़वनिया निवासी अजय भारती (21) के साथ कपड़ा खरीदने मिर्जापुर गई थी। कपड़ा खरीदने के बाद प्रियंका अपने मौसेरे भाई के साथ धरमौली जा रही थी। शुक्रवार शाम करीब चार बजे केवली गांव में बस से पास लेने के दौरान अचानक एक साईकिल सवार वृद्ध व्यक्ति सामने अचानक आ गया। और बाइक व साईकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे मे अजय, प्रियंका और साईकिल सवार रामहर्ष मिश्रा (70) निवासी लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर केवली गांव की ओर किसी काम से गए नगर पंचायत कर्मचारी चंचल ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी। तीनों घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया गया कि रामहर्ष मिश्रा लंबे समय से अकेले विसुंधरी गांव में रहते हैं। सभी घायलों का उपचार घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हुआ।