श्री श्री अखंड मानस पाठ एवं संकीर्तन संपन्न श्री श्री अखंड मानस पाठ एवं संकीर्तन नगर में शान्ति और खुशहाली के लिए संपन्न

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
सन उन्नीस सौ पैंसठ से लगातार चल रहे हर वर्ष की भांति इस वर्ष नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी को रेलवे स्टेशन के पीछे श्री श्री अखंड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन कमेटी द्वारा किया गया।
कल सुबह 1 जनवरी को समय 11बजकर 22 मिनट पर पुजारी राजू पंडित द्वारा पाठ सुनने वाले दीपक कुमार को विधिवत पूजन अर्चन के बाद हरे रामा हरे कृष्णा का अखंड पाठ स्टार्ट हुआ और संध्या प्रसाद वितरण किया गया आज सुबह दिनांक 2 – 1 – 2021 को 11 बजकर 22 मिनट पर विधिवत हवन यज्ञ के बाद अखंड पाठ का समापन किया गया
संकीर्तन पाठ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालों का नाम विजय ठाकुर, आरके सिंह, राम प्रवेश विश्वकर्मा, रामरतन प्रसाद, मुकेश, राकेश, राजेश, कृष्णा व अखंड कमेटी के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे
हरि कीर्तन करने वाले टीम का नाम तपेश, राजकुमार, आशीष, टिंकू, रुपेश, बाबाजी, सागर, प्रदीप, कवि गिरजा लाल थे
लाइट और साउंड यूपी साउंड के प्रोपराइटर राजेश प्रसाद द्वारा किया गया ।