उत्तर प्रदेश
*डिवाइटर से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत*
*डिवाइटर से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत*
-चोपन थाना क्षेत्र के पटवध की घटना।
सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के पटवध स्थित दुर्गा मंदिर के सामने शनिवार की सायं तकरीबन 4 बजे बाइक तेज रफ्तार होने के चलते डिवाइटर से टकरा गया इस हादसे मे गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी ।मृतक रामदास पटेल(25) निवासी रेडियाँ थाना चोपन का रहने वाला बताया गया है।