उत्तर प्रदेश
मृतक के पुत्र के तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक के पुत्र के तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: सड़क हादसे में मृतक हुए सफाईकर्मी रामस्वरूप पुत्र स्व भीखन के पुत्र पंचम कुमार के तहरीर पर पुलिस ने महिंद्रा टीयूवी UP64AH5120 के चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है| प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र पंचम कुमार के तहरीर पर दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है,पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है|बता दे कि बीती रात स्थानीय क़स्बे के रामनगर रेलवे गेट के पास ब्लॉक क्षेत्र के हिराचक पोलवा में कार्यरत सफाई कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी|सफाईकर्मी रामस्वरूप निवासी करमडाड बाइक से अपने घर वापस हो रहें थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए|