उत्तर प्रदेश

सात लोगो के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज़

सात लोगो के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज़

करमा(मुस्तकीम खा)सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात सात लोगो के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर लिया! जिला अधिकारी की संस्तुतिपर प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि कर्मा थाना क्षेत्र के कुशाही गांव निवासी सत्य प्रकाश तिवारी सदर कोतवाली के परसौना गांव निवासी राकेश पांडेय, कसया कला गांव निवासी राहुल शर्मा के अलावा आजमगढ़ जिला अंतर्गत तक़वा थाना क्षेत्र के पुलएच गांव व हाल पता उरमौरा निवासी कृष्ण कुमार चौहान,आजमगढ़ के बगरी या गांव निवासी मधुरंजन गोड़, करमा थाना क्षेत्र के मदैनिया गांव व हाल पता बिचपई गाँव की प्रियंका भारती एवम राबर्ट्सगंज के उरमौरा गांव निवासी तौहीद खान के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है।बता दे कि बीचपई गांव के प्रियंका के पति चंदन कुमार सव उसी के घर में नायलॉन कीरस्सी के सहारे दरवाजे के चौखट से लटकता मिला था।पुलिस की जांच में चौंकाने वाला पर्दा फास हुआ कि प्रियंका ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पती की हत्या करने के बाद सव को आत्म हत्या दरसाने के लिए उसे लॉयलान के रस्सी के सहारे लटका दिया था।प्रियंका बर्तमान समय जेल में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button