उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*विद्युत विभाग का मेगा कैम्प आज डिबुलगंज

_सोनभद्र -उमेश कुमार सिंह
अनपरा ३३/11केवी डिबुलगंज उपकेन्द्र के अवर अभियंता कन्हैया तिवारी ने बताया कि आज दिन रविवार को डिबुलगंज में विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत मेगा कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। अवर अभियंता कन्हैया तिवारी ने बताया कि उपभोक्ता अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का निस्तारण अवश्य करा लें। बकाया बिल सभी लोग जमा करें और अनावश्यक विद्युत विच्छेदन से बचें नहीं तो चेकिग में पकड़े जाने पर बिल बकाया, मीटर बाईपास, अवैध कनेक्शन पर कठोर कार्रवाई करने के साथ-साथ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।यह कैंप सुबह से शाम तक लगेगा। विद्युत बील नही जमा कराये गये तो विद्युत विच्छेद की कार्यवाई होंगी।और उपभोक्ताओ को परेशानी की सामना करना पड़ सकता है।कार्यवाई से बचें।