*शिव मंदिर से महज सात मीटर की दूरी पर महिला सुलभ शौचालय का निर्माण

*
निर्माणाधीन महिला सुलभ शौचालय में मानक की अनदेखी की ग्राम वासियों द्वारा जांच की मांग
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ग्राम पंचायत चोपन गांव क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 मैं स्थित भगवान शंकर का शिव मंदिर लगभग 50 वर्ष पुराना पुराना मंदिर से महज पांच या सात मीटर की दूरी पर अभी हाल में ही ग्राम सचिव जे ई व अन्य संस्थान के द्वारा महिला सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की संभावना है जिसमें नंबर 3 का ईट व टुकड़े ईंट का सुलभ शौचालय के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है सोन नदी से अवैध बोरी के बालू का प्रयोग किया गया है जिससे राजस्व को भी क्षति पहुंच रही है इसका लाभ महज सेक्रेटरी जे ई को हो रहा हैै चित्र में आप सब देख सकते हैं कि सुलभ शौचालय के पास सफेद बोरी में बालू रखा हुआ है ।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इसकी लागत राशि पांच से छह लाख है स्थानीय ग्रामीण वासियों का कहना है कि महिला सुलभ शौचालय के निर्माण 7 बोरी बालू एक तगाडी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है सोचनीय विषय यह है कि इस महिला सुलभ शौचालय का निर्माण धार्मिक मंदिर से मात्र 5 से 7 मीटर की दूरी पर है जिससे धर्म को आघात पहुंचता है इसके पूर्व में वार्ड नंबर 11 में सुलभ शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है जो आज तक चालू नहीं हुआ और ना ही चोपन गांव के निवासियों के प्रयोग में लाया जा रहा है।
इस प्रकरण पर स्थानीय निवासीगण एडवोकेट जे चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष एंटी करप्शन बोर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, राकेश, संजय,विजय ने जिला अधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया कि शौचालय निर्माण में मानक के अनदेखी की पूर्ण रूप से जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को शासन हित जनहित में दंडित करने की कृपा करें।