*ग्राo पo एसोo के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी का देहावसान,शोक सभा।*

सोनभद्र चोपन
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा,सोनभद्र।, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ०प्र० के अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी की धर्मपत्नी श्यामा देवी (६२वर्ष)का आकस्मिक निधन आज सुबह हो गया,इस दुखद समाचार से पूरे प्रदेश के पत्रकार शोक मग्न हो गये ।इसी क्रम में सोनभद्र जिला ईकाई द्वारा एक शोक सभा का आयोजन स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क में जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई, उपस्थित पत्रकारों ने गहरा दुःख व्यक्त किया व सभी ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा को शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया व शोक संतप्त परिवार जनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।सभी ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताया।उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री एस पी तनेजा, कोषाध्यक्ष अश्विनी मिश्र, मंत्री श्री के. एन. सिंह, मनमोहन शुक्ला,सुमन तिवारी,एस.के.सिह,
उत्तम सिंह,सुरेन्द्र सिंह,महेश कुमार पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष संजय जी, रामप्यारे सिंह ,प्रेम राय,शमशादखान आदि मौजूद रहे।