बिजली विभाग द्वारा लगाया गया विद्युत कैंप

बिजली विभाग द्वारा लगाया गया विद्युत कैंप
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र स्थानीय बिजली विभाग द्वारा सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित बिजली ऑफिस पर कैंप लगाया गया।अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर के नेतृत्व में आयोजित कैंप बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा कराया।अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि कैंप में 35 उपभोक्ताओं के बिजली बिल का संशोधन किया गया, जबकि 55 उपभोक्ताओं ने 1.50 हजार रुपए बिल जमा किया।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय से बिजली का बिल जमा करें और विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। इस मौके पर 5 लोगों का विद्युत कनेक्शन भी विच्छेद किया गया तथा खराब पड़े मीटर का भी समाधान कराया गया इस अवसर पर जे शैलेश कुमार बड़े बाबू जितेंद्र एसएसओ अनवर राजेंद्र सहित स्थानीय संविदा कर्मी संजय गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे