उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*विजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा सकता,मुझे भरोसा नहीं संजय जायसवाल*

_सोनभद्र:अनपरा उमेश कुमार सिंह
समाजवादी युवजन सभा सोनभद्र के अनपरा नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल उर्फ बादशाह लिमिटेड ने कहा जब योगी जी और मोदी जी वैक्सीन नही लगवाऐगे तो हम लोग क्यो लगवाऐगे।हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को बातो को पालन करेंगे और मिशन २०२२ में समाजवादी वैक्सीन लगवाऐगे
साथ ही योगी जी की सरकार प्रदेश में झुठा वादा करके आई है और जनता को गुमराह करके वोट मांगने का काम किया भारतीय जनता पार्टी ने जनता-जनार्दन इसकी सजा मिशन २०२२ जरूर देगी।मैं जनता से यहीं कहना चाहता हूँ! ज़ब तक होश में आओगे, सब कुछ लुट चुका होगा l
देश खाली होगा, मग़र झोला भर चुका होगा।_