*भिक्षावृत्ति व बाल श्रम में किया गया चार बच्चों का रेस्क्यू*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत टास्क फ़ोर्स टीम ने अभियान चलाकर भिक्षावृत्ति में लगे 3 बच्चों और बाल श्रम कर रहे एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालकों को बाल गृह और बालिकाओं को बालिका गृह में भेज दिया गया।
*चोपन पुलिस के अनुसार* , आज बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकने के लिए अभियान चलाया गया इस दौरान बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, डाला बाजार, वैष्णो मंदिर का भ्रमण किया गया भ्रमण के दरमियान वैष्णो मंदिर परिसर में स्थित एक दुकान से बाल श्रम कर रहे हैं 12 वर्षे एक बालक तथा वैष्णो मंदिर द्वार पर भिक्षावृत्ति कर रहे पटवध निवासी एक बालक, बैरिहवा टोला सलखन निवासी 10 वर्षीय दो बालिकाओं का रेस्क्यू किया गया कल सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया तत्पश्चात चारों बच्चों को बाल ग्रह बालक/बालिका में आवसित कर दिया गया।
टास्क फोर्स प्रभारी एएचटीयू अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक लालजी पाल, उप निरीक्षक तेरसू सिंह यादव,म०का० निधि सिंह तथा ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे शामिल रहे।