*डाला मार्केट में चलाया गया प्लास्टिक सफाई अभियान।*

डाला सोनभद्र
काजल पासवान
संवाददाता
डाला मार्केट में चलाया गया प्लास्टिक सफाई अभियान बताते चलें कि जनपद के नौ बड़े ग्राम पंचायत में प्लास्टिक सफाई अभियान के तहत जो प्लास्टिक नगर के सड़कों पर दुकान के पास सर्वजनिक जगहों पर उपयोग कर फेंक दिया गया है जिसको इकठ्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह में हर चयनित ब्लॉक से एक ग्राम पंचायत में चयनित करके सफाई किया जायेगा और उस ग्राम पंचायत में यह अभियान चलाया जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ 0 अमित पाल शर्मा के निर्देशन में आज नौ विकास खंड के नौ बड़े ग्राम पंचायतों में विशेष प्लास्टिक सफाई अभियान चलाया जा रहा है
इसी क्रम आज रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटा के डाला बाजार में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया जिसमें डाला बाजार वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बिखरे पड़े प्लास्टिक वं दुकानों के पास उपयोग कर फेंके हुए प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया और निर्देशित किया कि प्लास्टिक का प्रयोग ना करें साथ ही अपने दुकानों पर डस्टबिन रखें और उसका प्रयोग स्वयंम भी करें और ग्राहकों भी करने के लिए जागरूक करें।