उत्तर प्रदेश

नव वर्ष के शुभ अवसर पर डीएवी स्कूल रिहंदनगर में हवन कार्यक्रम का आयोजन

 

बीजपुर(बग्घा सिंह)नव वर्ष के शुभ अवसर पर डीएवी स्कूल,रिहंदनगर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी दयानन्द सरस्वती के दिखाये मार्ग पर चलने वाली डीएवी संस्था में हवन का विशेष महत्व है। आज के इस हवन कार्यक्रम के मुख्य यजमान की भूमिका श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक टी एस ने निभाया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार जी ने पुष्प गुच्छ और शिक्षकों एवं छात्रों ने करतल ध्वनि से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि पूरे विश्व में नौ सौ से भी अधिक डीएवी स्कूल संचालित हैं। हमारी संस्था संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए जानी जाती हैं। स्वागत संबोधन के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनी से पूरा वातावरण गुंजायमान हुआ तो वहीं हवन सामग्री और घी की आहुति से वायुमंडल की शुद्धता बढ़ी।
‘सर्वे भवन्तु सुखिन:,
सर्वे संतु निरामया’, के साथ शांति पाठ के द्वारा हवन कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर यजमान श्री ए के पपनेजा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री बी आर शर्मा, गीता चतुर्वेदी, अनन्त मोहन, प्रभा सिंह, प्रेमलता, झरना मुखर्जी, आर एल शेषण, नरेश जायसवाल, डी लाल, सौरभ कुमार, जय सिंह , ब्रजेश आदि शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने हवन कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button