उत्तर प्रदेश

छात्राओं के हाथों से बने 1200 मास्क का किया गया वितरण

 

सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज स्थित विध्य कन्या पीजी कालेज में सोमवार को छात्राओं के हाथों से बने 1200 मास्क का कालेज की छात्राओं में किया गया।प्राचार्य डा. अंजली विक्रम सिंह ने कहा कि सभी मास्क कालेज की ही छात्राओं में वितरित कर दिया गया। छात्राओं का यह कार्य सराहनीय है। इससे लोगों में जागरूकता भी फैलेगी और लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क बी लगाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मास्क का वितरण कालेज के आसपास के ग्रामीणों में भी किया जाएगा। प्राचार्य ने छात्राओं से कोरोना महामारी से बचने की भी सलाह दी। कालेज की छात्रा पूनम, खुशबू व आकांक्षा ने सभी मास्क तैयार किया था। कालेज प्रबंधन को तीनों छात्राओं को बधाई दी है। इसमें चीफ ट्रस्टी डा. अजय सिंह, डा. कैलाश नाथ, डा. मालती, डा. अरुणेंद्र सदल, डा. अनुग्रह सिंह, डा. अश्विनी, अरुणा पांडेय, नेहा पाठक, कंचन लता व कीर्ति आदि मौजूद रहे

शक्ति पाल-:9793628108,7905768171

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button