केरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में किया गया शुरू।
चोपन – सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में केरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन मंगलवार से शुरू हो गया है। इस दौरान कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर तैयारियों और अस्पतालों में पुख्ता मेडिकल व्यवस्था की जांच कीगयी । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में अधीक्षक की मौजूदगी में टीम तैयार रही 2 टीम कोविड 19 के टीके के लिए लगी है। वही WHO से 2 मोनिटर टीम चोपन सामुदायिक केंद्र में मौजूद रही। 5 सदस्यों की टीम लगी हुई है,जिसमे 1 सुरक्षा विभाग से पुलिस कर्मी भी साथ मे,बाकी 4 स्वास्थ्य विभाग से लगी रही। हर जिले में 6-6 स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन आयोजित हो रहे हैं।
ड्राई रन के दौरान किसी को भी कोई वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। बल्कि केवल वैक्सीन लगाने का मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसके बावजूद कई जिलों में अलग-अलग अव्यवस्था देखने को मिली। ड्राई रन सही प्रकार से हो और कहीं किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए वर्कशॉप कराई गई थी। यह एक तरह का अभ्यास होगा, जिसमें टीकाकरण नहीं किया जाएगा लेकिन, अन्य सभी प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेम सिंह ने बताया कि “ड्राई रन में सब कुछ वैसे ही करना है जैसे अभियान में होगा। पूरे जिले में छह स्थानों पर ड्राई रन होगा। सभी छह स्थानों पर दो-दो बूथ बनाए गए हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन, साईंनाथ हॉलिस्टिक हॉस्पिटल हिन्दुआरी तथा हिंडाल्को हॉस्पिटल रेनुकूट को शामिल किया है। यहां वैक्सीनेशन के लिए तीन रूम बनाए गए हैं। इनमें वेटिग रूम, वैक्सीनेशन रूम और आब्जरवेशन रूम बनाया है। प्रत्येक सेंटर पर टीकाकरण स्टाफ के अलावा लाभार्थियों को भी बुलाया है। इनमें वे लोग शामिल होंगे जिनका पहले चरण में टीकाकरण के लिए पंजीकरण हुआ है। प्रत्येक सेंटर के हर बूथ पर 25-25 लाभार्थी बुलाए गए हैं। ड्राई रन सुबह नौ बजे से दो बजे तक चलेगा। इसमें सारी प्रक्रिया पूरी होने पर टीकाकरण का मैसेज लाभार्थी के मोबाइल पर आ जाएगा। टीका लगने के बाद दवा का असर जानने के लिए आधे घंटे तक लाभार्थी को आब्जरवेशन रूम में बैठाया जाएगा।