महिलाओं को घर से बाहर निकलने में लगता है डर-:मुकेश अहलावत

महिलाओं को घर से बाहर निकलने में लगता है डर-:मुकेश अहलावत
सोनभद्र:उत्तर प्रदेश में पूरा जंगल राज कायम है। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लगता है। उत्तर प्रदेश की चरमराई हुई कानून व्यवस्था को उजागर करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी, इसे मजबूती देने और जिला पंचायत प्रत्याशियों की तैयारी की समीक्षा के लिए *दिल्ली सुल्तानपुर माजरी विधायक मुकेश अहलावत* जी घोरावल विधानसभा के बिछिया गांव में समीक्षात्मक बैठक की, उसके बाद रावटसगंज विधानसभा के रौप गांव में दूसरी समीक्षात्मक बैठक किया। भाजपा का दामन छोड़कर कई सम्मानित लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया जिसमे अजय कुमार शर्मा, विनय कुमार पांडेय,राजेन्द्र पांडेय, जय प्रकाश चतुर्वेदी आदि थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए *विधायक मुकेश अहलावत जी ने कहा* उत्तर प्रदेश में स्कूलों की हालत दयनीय है, ना चारदीवारी है, ना शौचालय है, ना पानी की व्यवस्था है, ना पढ़ाई होती है।दूसरी ओर यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी दिल्ली मॉडल से बेहतर स्कूल का दावा करते हैं, पर खुद स्कूल दिखाने से डरते हैं। गजियावाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसा उत्तर प्रदेश सरकार के सुशाशन की पोल खोलता है। जिसमे 25 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
*प्रदेश सहप्रभारी अभिनव रॉय ने कहा* उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी फिर भी ठीक से 16 घंटे बिजली नही है, वही दिल्ली में सस्ती बिजली है और 24 घंटे रहती है। ये अंतर है ईमानदार सरकार और बेईमान सरकार में।
इस कार्यक्रम के आयोजन में *जिलाध्यक्ष नीरज पांडे, जिला प्रभारी जय शंकर पांडे जी, जिला महासचिव रमेश गौतम,* घोरावल विधान सभा अध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी, रावटसगंज विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल सहित जिले कार्यकारणी पदाधिकारी राजेंद्र मौर्य, कमला प्रसाद, विजेंद्र पांडे, सुरेश शुक्ला, समीर खान, विनय कुमार,आदि शामिल थे, इस मौके पर उपस्थित रहे रामचंद्र,श्यामलाल,कमला प्रसाद,राजेन्द्र मौर्य,प्रेम सिंह, भुवनेश्वर पटेल आदि रहे