किसानों की धान की खरीद और भुगतान की समस्याओं को लेकर तहसील दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र:किसानों की धान की खरीद और भुगतान की समस्याओं को लेकर तहसील दिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन सौपा, सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया था की धान क्रय कर भुगतान 72 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा लेकिन सोनभद्र में अभी तक 40 करोंड़ रुपये किसानों का बकाया है। प्रमोद यादव ने कहा की धान खरीद व भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरीके से चौपट हो गयी है और शासन प्रशासन मौन है, सांसद विधायक गण भी सरकार को अवगत नही कराकर अपना पल्ला झाड़ रहे है इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नही पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सरकार पूरी तरीके से किसानों के प्रति निरंकुश हों गयी है।किसान परेशान है और सरकार सब नियमों को ताक पर रख काला कानून कृषि बिल ला रही है इससे किसान भाइयों में रोष व्याप्त है इस मौके पर मँदिप पटेल, मुलायम यादव,मुन्ना कुशवाहा, विष्णु,सुरेश, अनिल विश्वकर्मा, हिफाजत अली, मोती कोल, हीरा सोनकर,गोपाल गुप्ता, राकेश भारती मौजूद रहे।