उत्तर प्रदेश
तहसील दिवस में खैनी रगड़ते मिले वनाधिकारी,वीडियो हुआ वायरल

सुशासन के सरकार में सुशासन की उड़ाई धज्जियां
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: दुद्धी में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुछ अलग ही हरकत वनाधिकारियों की देखने को मिली, मौका था एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस का जहाँ जिले के आलाधिकारी जन समस्यायों को सुन रहे थे ,वहां वनाधिकारी खैनी और चुना रगड़ रहे थे ,जहां सूबे के निजाम बदलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया था , और सख्ती से निर्देश दिए थे कि कोई भी अधिकारी जनता दरबार में और अपने कार्यालय में तम्बाकू और गुटखा का सेवन नहीं करेगा ,लेकिन यहां के वनाधिकारी को देख कर अब लगता है कि वे मुख्यमंत्री के पढ़ाया गया पाठ भूल चुके है, इन्हें पुनः सुशासन का पाठ पढ़ाये जाने की आवश्यकता है|