श्री राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत समिति का हुआ गठन
कोन(जयदीप गुप्ता)। श्री राम मंदिर निर्माण निधी समर्पण समिति के विभाग प्रमुख माननीय नरसिंह त्रिपाठी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के दुध्दी जिला के कोन प्रखंड में मंगलवार को कोन और कचनरवा दोनों न्याय पंचायतो के बैठक में पधारे। कचनरवा न्याय पंचायत के आठ गाँव और कोन न्यायपंचायत के आठ गाँव सहित दोनों न्याय पंचायतो की समिति की गठन की गयी। आगे के लिए गावों की बैठकें भी तय कर ली गई।वहीं तीनों न्याय पंचायतो के कुल पच्चीस गाँव में मंदिर निर्माण के लिए निधी समर्पण अभियान चलाने की योजना बनाई गई है जिसमें श्री त्रिपाठी ने कहा कि हर गाव से जो भी लोग इस श्री राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति में प्रतिभाग करना चाहते हो वो समिति के माध्यम से भागीदारी बन सकते है।इस मौके पर विहिप के महामंत्री राजेश तिवारी,जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख आनंद,शुसिल जायसवाल, नंदला ल,ठाकुर प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।