सो बा एसोसिएशन का 12 को चुनाव व 13 को मतगणना

सोनभद्र:सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2020-2021 के चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर मुकाबला होगा। इसके लिए आगामी 12 जनवरी को मतदान और 13 जनवरी को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि पहले मतदान 23 दिसंबर 2020 को ही होना था, लेकिन यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन जानकी शरण पांडेय ने इस पर रोक लगा दी थी। तीन जनवरी को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट ने मंगलवार को बैठक की। बैठक में विचार-विमर्श के बाद 12 जनवरी को मतदान और 13 जनवरी को मतगणना कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि चार पदों पर मुकाबला होगा जिसमें अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश रॉय, चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं महेंद्र प्रसाद शुक्ला के बीच मुकाबला होगा। महामंत्री पद पर अंशुमान सिंह, अशोक कुमार, चंद्रपाल शुक्ला, मुहम्मद असलम व सत्यदेव पांडेय के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार पांडेय, शिवजी रॉय व सुरेश कुमार मिश्रा के बीच मुकाबला होगा। वहीं संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर दिलीप कुमार सिंह व हरिओम सेठ के बीच मुकाबला होगा।