स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, घायल

सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय बरईल के पास स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में सोमवार की सुबह एक आटो पलट गया। इससे आटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आटो रामगढ़ से सवारियों को लेकर राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था। इसी बीच आटो जैसे ही प्राथमिक विद्यालय बरईल के ठीक सामने पहुंचा इसी बीच स्कूटी सवार महिला अध्यापक जो राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही थी, अचानक वह स्कूल की तरफ मुड़ गई। उसको बचाने में अनियंत्रित होकर आटो सड़क पर पलट गई। इससे आटो में सवार जिवेंद्र शर्मा (32) पुत्र स्व. बृजमोहन शर्मा निवासी मझिगांवा थाना पन्नूगंज व अमरजीत (16) पुत्र सियंबर निवासी लखनवार जो रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी गांव ननिहाल से अपनी मां के साथ अपने घर जा रहा था घायल हो गए।