इंडियन गैस एजेंसी द्वारा होम डिलीवरी न होने के मामला आया तहसील समाधान दिवस में

इंडियन गैस एजेंसी द्वारा होम डिलीवरी न होने के मामला आया तहसील समाधान दिवस में
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र- संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में आज इंडियन गैस एजेंसी के कार्ड धारक सपना देवी निवासी वार्ड नंबर 3 दुद्धी सोनभद्र का मामला होम डिलीवरी गैस एजेंसी द्वारा न किए जाने को लेकर एडीएम सोनभद्र के समक्ष पहुंचा। जिस पर डीएम सोनभद्र ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
याद कराना है, कि इंडेन गैस एजेंसी के मनबढ़ गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण दुद्धी नगरवासी को होम डिलीवरी घरों में न मिलनेे सेे भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम उज्जवला गैस योजना एवं अन्य गैस धारकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आम उपभोक्ता कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और मारपीट तक की नौबत आई परंतु व्यवस्था में कोई सुधार अब तक नहीं किया जा सका, जनहित में त्वरित कार्रवाई कर होम डिलीवरी व्यवस्था बहाल किये जाने की मांग कर फरियाद किया है।।