*गायत्री परिवार ने जरूरतमन्दों को कंबल व गरम कपड़े व खाधान्न वितरित किए

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
जरूरतमन्दों के सहयोग के लिए हर सम्भव तत्पर गायत्री परिवार।
ओबरा/सोनभद्र – ठंड जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे गरीब,मजदूर व कमजोर वर्गों के सामने ठंड से बचने के लिए ऊनी गरम कपड़ों की आवश्यकता पड़ रही है।ऐसे में जरूरत मन्दों के सहयोग के लिए शहर से दूर ग्राम पंचायत परासपानी में अखिल विश्व गायत्री परिवार इकाई ओबरा के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों द्वारा जाकर वहां के
लगभग 300 रहवासियों को कम्बल,स्वेटर,गरम कपड़ों के साथ साथ खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर हैंडवाश भी वितरित किया गया।इस अवसर पर गायत्री परिवार ओबरा के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ला ने कहा कि यह संस्था सदैव की भाँति पूरी तत्परता से जरूरतमन्दों को गरम कपड़े व खाद्यान्न सामग्री का इंतेजाम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा कर रही हैं
ताकि किसी को किसी भी प्रकार से दिक्कत ना हो और रहवासियों व असहायों को ठंड से बचने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े।साथ ही श्री शुक्ला ने यह भी आश्वासन दिया कि समय समय पर यह संस्था पुनः जरूरत मन्दों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।इस अवसर पर गायत्री परिवार के अध्यक्ष राय चन्द्र द्विवेदी, जल पुरूष रमेश सिंह यादव,समाजसेवी देव प्रकाश मौर्या,सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट आर राजेंद्रा,अरुण कुमार सिंह,ई सुजीत सिंह,ई अरुण कुमार शर्मा,भानु मिश्रा, लल्लू दूबे, हरीश अग्रहरी, प्रमोद शुक्ला,राम आधार,सोना देवी,शिप्रा पटेल,नीलम सिंह, दीपशिखा यादव,संगीता सिंह सहित गायत्री परिवार के तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।