भारतीय इंटर कालेज,चिंगोरी व डोरिहार की टीम बनी विजयी

भारतीय इंटर कालेज,चिंगोरी व डोरिहार की टीम बनी विजयी
घोरावल(पीडी)सोनभद्र:लक्ष्मण पुर में क्रिकेट कप 2021 प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मैच खेले गए।भारतीय इंटर कॉलेज तथा भरौली की टीम के बीच मैच हुआ। भरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 77 रन बनाए। जिसमें प्रमोद यादव ने 15 रन बनाये। जबाब में उतरी भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने मात्र 10 ओवरों में 88 रन बनाकर जीत हासिल की। बुद्धिमान सिंह ने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। दूसरा मैच चिंगोरी और मधका की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में चिंगोरी की टीम ने 115 रन बनाए। जिसमें विमलेश ने 42 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जबाब में उतरी मधका की टीम 10 ओवरों में 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह चिंगोरी की टीम ने जीत हासिल किया। विमलेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच पड़री कला और डोरिहार के बीच खेला गया। निर्धारित 10 ओवरों में पड़री कला ने 49 रन बनाए। जवाबी पारी में डोरीहार की टीम ने 10 वे ओवर मे 53 रन बनाकर जीत हासिल किया। डोरिहार के अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान कमेंटरी का काम प्रभाकर सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, संदीप चौबे, सौरभ मौर्या, विद्यासागर मौर्या, उमाशंकर दूबे, प्रदीप तिवारी, चंदन सिंह, विपिन मिश्रा, रविशंकर दूबे, प्रभाकर पटेल समेत ग्रामीण उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लेते रहे।