निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने मिशन 2022 के लिए कमर कसी

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 6 -10 – 2021 को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) जनपद सोनभद्र के विधान सभा ओबरा 402 के ग्रामसभा चोपन के इंटेक बस्ती में कैडर कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए दयाशंकर निषाद जी ने कार्यकर्ताओं को उनके पूर्वजों के आन्दोलन के बारे में जानकारी दी और सपा, बसपा, कांग्रेस को छोड़कर आए हुए लोगों को जिला अध्यक्ष रोहित बिंद जी ने पार्टी की विचारधारा को बताते हुए आगामी पंचायती चुनाव के रणनीति के बारे में बिस्तार लोगों को समझाये एवं दोस्त और दुश्मन के पहचान के तरिके से अवगत कराये।
पार्टी के जिला महासचिव निषाद संतोष कुमार साहनी जी अपना बुथ सबसे मजबूत करने के लिए अपने सम्बोधन में लोगों को जानकारी दी और कहा कि मूल्क के मालिकों को अपने हिस्से की लड़ाई खुद लड़ाना होगा। तब हम सब पांव से निकल कर पावर में आएंगे।
उत्तर प्रदेश में जो भी पूर्ववर्ती सरकारें आई हम सबका केवल शोषण करती रही अगर ये लोग विकास की होती तो हम सभी लोगों को गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली, पंजाब जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
पार्टी के महासचिव जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि इन सभी दलों को उनके किये की फल देने से नहीं चुकाना है।
“जय निषाद राज, जय महावीर एकलव्य”
******************
पार्टीकल गाडफादर आफ फिशरमैन।।
महामना मा.डॉक्टर संजय कुमार निषाद जिंदाबाद।।
“निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल जिन्दाबाद “
“राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद जिन्दाबाद”